logo-image

शहाबुद्दीन विवाद पर बोले नीतीश, कानून करेगा अपना काम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा किसी एक अपराधी की वजह से राज्य में कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जा सकता है

Updated on: 15 Sep 2016, 07:57 PM

पटना:

आरजेडी के पूर्व सांसद और सीवान के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन के जेल से बाहर आने के बाद बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर सबके निशाने पर आए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि कानून अपना काम करेगा और किसी एक अपराधी की वजह से राज्य में कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जा जाएगा।

जो भी शख्स किसी भी मामले में अपराधी साबित होंगे उनके खिलाफ सरकार हर हालत में कानून के हिसाब से कड़ी कार्रवाई करेगी 

 ये भी पढ़ें, शहाबुद्दीन के हर मूवमेंट की रिपोर्ट दें डीएमः नीतिश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्वी चंपारण में जेडीयू के यूथ विंग रैली को संबोधित करते हुए कहा सरकार आपराधिक मानसिकता के लोगों से सख्ती से निपटेगी।

सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के आरोपी मोहम्मद कैफ की तस्वीर बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव और शहाबुद्दीन के साथ वायरल होने के बाद एनडीए ने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और बीजेपी पूरे राज्य में शहाबुद्दीन के जमानत के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही है।