logo-image

नागपुर: कांग्रेस के 'जन आक्रोश दिवस' के खिलाफ बीजेपी का 'जन आभार दिवस' शुरू

बीजेपी के कार्यकर्ता लोगों और व्यापारियों को मिठाई बांट कर जन आभार दिवस मना रहे हैं।

Updated on: 28 Nov 2016, 11:17 AM

नई दिल्ली:

देश के कई हिस्सों से नोट बंदी के विरोध में विपक्षी पार्टियों का प्रदर्शन सामने आ रहा है। वहीं इस बीच नागपुर में कांग्रेस के आक्रोश के खिलाफ जन आभार दिवस शुरू कर दिया है।

बीजेपी के कार्यकर्ता लोगों और व्यापारियों को मिठाई बांट कर जन आभार दिवस मना रहे हैं।

LIVE: नोटबंदी के खिलाफ भारत बंद, उप्र, बिहार में ट्रेन रोकी गई, दक्षिण भारत में भी बाज़ार बंद

कांग्रेस पार्टी बंद ना करने के फैसले के बाद अपना विरोध जन आक्रोश दिवस के तौर पर दिखा रहा है। माकपा और भाकपा सहित वामपंथी पार्टियों ने नोटबंदी के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए पश्चिम बंगाल में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है।

ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस इस बंद में शामिल नहीं होगी और सिर्फ विरोध प्रदर्शन कर रही है।