logo-image

सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की आपत्तिजनक तस्वीर डालने पर एक गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बानमोर कस्बे में सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी की आपत्तिजनक फोटो वायरल होने के बाद भाजपा समर्थकों ने पुलिस थाने का घेराव कर दिया।

Updated on: 25 Nov 2016, 11:52 PM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश के मुरैना में पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बानमोर कस्बे में गुरुवार को सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी की आपत्तिजनक फोटो वायरल होने के बाद भाजपा समर्थकों ने पुलिस थाने का घेराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने बानमोर के निवासी असलम खान के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया।

पिछले एक साल में यह आठवां ऐसा मामला है जब सोशल साइट पर आपत्तिजनक बातों के लिए मध्य प्रदेश पुलिस ने किसी को गिरफ्तार किया है। इसी साल जून में वीएचपी के एक नेता संजय भावसर को पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक बातों के लिए गिरफ्तार किया था।