logo-image

औपचारिक रूप से अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति होंगे डोनाल्ड ट्रंप

इलेक्टोरल कॉलेज के इस फैसले के बाद ट्रंप अब जनवरी में अपना पदभार संभालेंगे।

Updated on: 20 Dec 2016, 09:52 AM

New Delhi:

डोनाल्ड ट्रंप को औपचारिक रूप से से अमेरिका का नवनिर्वाचित राष्ट्रपति चुन लिया गया है। इलेक्टोरल कॉलेज के इस फैसले के बाद ट्रंप अब जनवरी में अपना पदभार संभालेंगे। हांलांकि ट्रंप विरोधियों ने अंतिम वक़्त तक ये कोशिश की कि ट्रंप इलेक्टोरल कॉलेज में ना जीत पाएं, लेकिन उनके प्रयास कारगर साबित नहीं हुए। कई राज्यों में अब तक विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं।

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के पुन: मतगणना के प्रयासों में भी डोनाल्ड ट्रंप विजयी रहे थे। विस्कॉन्सिन, पेंसिल्वेनिया में हुए पुन: मतगणना में ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को 22 हजार वोटों से हराया था।

सभी सर्वेक्षणों को झुठलाते हुए रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने हिलेरी को करारी शिकस्त दी थी। ट्रंप ने 29 राज्यों और हिलेरी ने 18 राज्यों में जीत हासिल की। इसके साथ ही चुनाव सर्वेक्षकों को हैरान करते हुए उनके अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ हो गया था।