logo-image

नोटबंदी: मध्य प्रदेश में नए नोट छापने में ली जा ही सेना की मदद

नोटबंदी के बाद एमपी के देवास स्थित बैंक नोट मुद्रणालय (बीएनपी) में नए नोटों की छपाई शुरू है।

Updated on: 12 Dec 2016, 06:06 PM

मध्य प्रदेश:

नोटबंदी के बाद एमपी के देवास स्थित बैंक नोट मुद्रणालय (बीएनपी) में नए नोटों की छपाई शुरू है। बड़े पैमाने पर हो रहे नए नोटों की छपाई में सेना की मदद ली जा रही है। छपे नोटों को देशभर में पहुंचाने में भी सेना का सहयोग लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: काले धन को सफेद करने वाले बैंक कर्मचारियों पर गिरेगी गाज

बीएनपी के सूत्रों के मुताबिक, ग्रेनेडियर्स रेजीमेंट के 200 जवान रविवार को ही ग्वालियर से देवास पहुंच गए। ये जवान नोट छपाई और ढुलाई के काम में मदद करेंगे। इस प्रेस में इस समय सिर्फ 500 के नोट ही छापे जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: लॉ फर्म का मालिक रोहित टंडन 13.65 करोड़ की छापेमारी को देख रहा था LIVE!

सूत्रों के अनुसार, बीएनपी (देवास) में नोटबंदी के बाद दूसरे नोटों की छपाई बंदकर सिर्फ 500 के नोट ही छापे जा रहे हैं। यहां एक दिन में लगभग दो करोड़ नोटों की छपाई हो रही है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी नोट छपाई के काम में लगाया गया है। यहां 24 घंटे नोटों की छपाई जारी है। कर्मचारियों की कमी के चलते सेना की मदद ली जा रही है।