logo-image

नए साल में 25,000 रुपये तक महंगी होंगी टाटा की गाड़ियां

टाटा मोटर्स ने 1 जनवरी 2017 से यात्री वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी किए जाने का ऐलान किया है।

Updated on: 12 Dec 2016, 04:24 PM

highlights

  • टाटा मोटर्स ने 1 जनवरी 2017 से यात्री वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी किए जाने का ऐलान किया है
  • कंपनी 1 जनवरी 2017 से यात्री वाहनों की कीमतों में 5,000 रुपये से 25,000 रुपये की बढ़ोतरी करने जा रही है

New Delhi:

टाटा मोटर्स ने 1 जनवरी 2017 से यात्री वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी किए जाने का ऐलान किया है। टाटा मोटर्स ने कहा, 'कंपनी 1 जनवरी 2017 से यात्री वाहनों की कीमतों में 5,000 रुपये से 25,000 रुपये की बढ़ोतरी करने जा रही है।'

नोटबंदी के बाद देश भर में आय और खर्च में कमी आई है जिसका असर नवंबर महीने में वाहनों की बिक्री पर हुआ है। हालांकि नोटबंदी के बाद कारों की बिक्री पर कोई असर होता नहीं दिख रहा है। इस साल नवंबर में 1 लाख 73 हजार 606 कारों की बिक्री हुई जबकि पिछले साल इसी महीने में 1 लाख 73 हजार 111 कारें बिकी थी।

नवंबर में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री में 1.82 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। साल 2015 में नवंबर महीने में कुल 2 लाख 36 हजार 664 पैसेंजर वाहन बिके थे जबकि इस साल नवंबर महीने में 2 लाख 40 हजार 979 वाहनों की बिक्री हुई है।

हालांकि नोटबंदी के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों की बिक्री को झटका लगा है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफेक्चर के आंकड़ों के मुताबिक नवंबर महीने में मोटरसाइकिलों की बिक्री में 10.21 फीसदी की गिरावट आई है।
पिछले साल 8 लाख 66 हजार 696 बाइकों की ब्रिक्री हुई थी वहीं इस साल सिर्फ 7 लाख 78 हजार 178 बाइक ही बिके हैं। नवंबर में भी पिछले साल के मुकाबले बाइकों की बिक्री में 5.85 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले साल जहां नवंबर महीने में 13 लाख 20 हजार 552 मोटरसाइकिल बिके थे वहीं इस साल नवंबर में सिर्फ 12 लाख 43 हजार 251 बाइक बिके हैं।

सियाम के आकंड़ों के मुताबिक पिछले साल के मुताबिक इस साल सभी गाड़ियों की बिक्री में 5.48 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले साल जहां 16,54,407 गाड़ियों की ब्रिक्री हुई थी वहीं इस साल सिर्फ 15,63,665 गाड़ियों की बिक्री हुई थी।