logo-image

विराट सेना के बाद अब धोनी के धुरंधरों की बारी, 900वें वनडे में इतिहास बनाने उतरेगी टीम इंडिया

टेस्ट फतह के बाद अब टीम इंडिया का अगला लक्ष्य भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में वनडे सीरीज़ को जीतना होगा।

Updated on: 14 Oct 2016, 07:42 PM

नई दिल्ली:

टेस्ट फतह के बाद अब टीम इंडिया का अगला लक्ष्य भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में वनडे सीरीज़ को जीतना होगा। 500वें टेस्ट मैच में जीत के बाद भारत अब अपने 900वें वनडे को यादगार बनाने के इरादे से उतरेगा।

900वां वनडे खेलने वाला भारत बनेगा पहला देश

विराट सेना के बाद अब बारी है धोनी के धुरंधरों की। टेस्ट सीरीज़ को ऐतिहासिक बनाने के बाद अब टीम इंडिया अपना 900वां वनडे मैच जीत कर इस ऐतिहासिक मैच को यादगार बनाना चाहेगी। हिमाचल के धर्मशाला में खेले जाने वाले इस मैच के साथ ही टीम इंडिया 900 वनडे मैच खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी।

अब तक ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा है रिकॉर्ड

इससे पहले सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था। ऑस्ट्रेलिया ने 887 वनडे मैच खेले है। लेकिन अब यह रिकॉर्ड भारत के नाम हो जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के बाद पाकिस्तान का नंबर होगा। जिसने 866 मैच अभी तक खेलें हैं।

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 16 अक्टूबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज़ में टीम इंडिया को पांच वनडे मैच खेलने है। पांच वनडे मैचों का पूरा विवरण-

पहला वनडे- 16 अक्टूबर-धर्मशाला

दूसरा वनडे- 20 अक्टूबर-दिल्ली

तीसरा वनडे- 23 अक्टूबर-मोहाली

चौथा वनडे- 26 अक्टूबर-रांची

पांचवा वनडे- 29 अक्टूबर-विशाखापट्टनम