logo-image

पाकिस्तान से वापस लौटे 6 भारतीय उच्चायोग के अधिकारी

भारतीय उच्चायोग के आठ में से पांच अधिकारी ने पाकिस्तान छोडकर भारत को रवाना हो चुके है।

Updated on: 10 Nov 2016, 06:43 PM

नई दिल्ली:

भारतीय उच्चायोग के आठ में से पांच अधिकारी ने पाकिस्तान छोडकर भारत को रवाना हो चुके है। इन अधिकारियों पर पाकिस्तान ने भारतीय खुफिया एंजेसी का सदस्य होने का आरोप लगाया था। पांच अधिकारियों मे तीन पहले ही भारत वापस आ चुके है।

इसे भी पढ़े: 'जासूस' के तौर पर पाकिस्तान में पेश किए जा रहे हैं 8 भारतीय अफसर

पत्रकारों से बात करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कहा,' आतंकी और विध्वंसकारी गतिविधियों में शामिल पाये गए आठ में से छह भारतीय राजनायिक पाकिस्तान से रवाना हो चुके है। जकारिया ने पहले देश छोड़ चुके राजनायिकों के नाम नहीं बताये। सूरक्षा सूत्रों के अनुसार बलबीर सिंह औऱ जयाबालन सेंथिल दुबई जाने वाले अमीरात के विमान ईके615 से रवाना हुए हैं। लेकिन तीसरे राजनायिक के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है।

पिछले महीने, भारत की पुलिस ने आईएसआई के जासूसी घेरे का खुलासा करते हुए पाकिस्तान के उच्चायोग के अधिकारी महमूद अख्तर के खिलाफ कार्रवाई की थी जिसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग के अधिकारी सुरजीत सिंह को अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया था।