logo-image

डोनाल्ड ट्रंप कारोबारी साम्राज्य से खुद को करेंगे अलग

अमेरिका का राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रंप ने एलान किया है कि वो अपना कारोबार छोड़ेंगे। हालांकि वो इसका ऐलान 15 दिसंबर को करेंगे और अपने अरबों डॉलर के कारोबारी साम्राज्य से खुद को अलग कर लेंगे।

Updated on: 01 Dec 2016, 12:30 AM

वाशिंगटन:

अमेरिका का राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रंप ने एलान किया है कि वो अपना कारोबार छोड़ेंगे। हालांकि वो इसका ऐलान 15 दिसंबर को करेंगे और अपने अरबों डॉलर के कारोबारी साम्राज्य से खुद को अलग कर लेंगे।

ट्रंप ने कहा 'अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में हितों का टकराव हो सकता है ऐसे में वो इससे बचना चाहते हैं।' उन्होंने कहा है कि वो पूरी तरह अमेरिका की जनता के लिए काम करने पर ध्यान देंगे।

ट्रंप का कहना है कि अब वे अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में काम करेंगे ताकि अमेरिका को फिर से महान बनाया जा सके।

ट्रंप का कहना है, 'अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में मेरे पास बड़ी जिम्मेदारी है और उसपर फोकस करने के लिए वे बिजनेस से पूरी तरह दूर हो रहे हैं।'

पहले भी अमेरिका के दूसरे राष्ट्रपतियों ने राष्ट्रपति बनने के बाद खुद को व्यापार से अलग कर लिया था। हालांकि कानूनी तौर पर ऐसा करना ज़रूरी नहीं है।