logo-image

विदेश मंत्रालय ने कहा, सऊदी में भारतीयों के शव पड़े होने की रिपोर्ट गुमराह करने वाली

विदेश मंत्रालय ने उन खबरों को गुमराह करने वाला करार दिया है जिसमें कहा गया था कि सऊदी अरब के विभिन्न शवघरों और अस्पतालों में 150 से अधिक भारतीयों के शव पड़े हुए हैं।

Updated on: 23 Dec 2016, 11:01 PM

नई दिल्ली:

विदेश मंत्रालय ने उन खबरों को गुमराह करने वाला करार दिया है जिसमें कहा गया था कि सऊदी अरब के विभिन्न शवघरों और अस्पतालों में 150 से अधिक भारतीयों के शव पड़े हुए हैं।

पिछले दिनों ये खबर आई थी कि जिन भारतीयों की मृत्यु हो गई है उनके परिवार वाले शव नहीं ला पा रहे हैं। मृत लोगों में से अधिकतर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: सउदी अरब के मुर्दाघरों में सड़ रहे 150 भारतीयों के शव

ये भी रिपोर्ट आई थी कि भारतीय विदेश मंत्रालय के चिट्ठी भेजने के बाद भी सउदी सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की है।

सऊदी अरब से एक शव लाने में 5 से 6 लाख रुपये का खर्च आता है। जिसका खर्च मृत भारतीय कर्मचारियों के सउदी मालिक नहीं उठाना चाहते।