logo-image

कश्मीर हिंसा: पीडीपी सांसद तारिक हमीद कर्रा का इस्तीफा

जम्मू कश्मीर से पीडीपी सांसद तारिक हमीद कर्रा ने गुरुवार को अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा है कि वह कश्मीर में पैदा हुए हालात और उसपर सरकार के रुख से नाराज थे।

Updated on: 15 Sep 2016, 05:23 PM

श्रीनगर:

जम्मू कश्मीर से पीडीपी सांसद तारिक हमीद कर्रा ने गुरुवार को अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा है कि वह कश्मीर में पैदा हुए हालात और उसपर सरकार के रुख से नाराज थे।

हिजुबल मुजाहिद्दीन आतंकी बुरहान वानी के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद फैली हिंसा में करीब 80 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 10,000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

आपको बता दें की श्रीनगर-बड़गाम लोकसभा क्षेत्र से सांसद कर्रा जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी गठबंधन की सरकार बनाए जाने से भी नाराज थे। वह 2002 की मुफ्ती मोहम्मद सईद सरकार में वित्तमंत्री रह चुके हैं।