logo-image

अगस्टा वेस्टलैंड मामले में फंसे पूर्व IAF प्रमुख एसपी त्यागी को हाई कोर्ट ने भेजा नोटिस

अगस्टा वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदे में घूस लेने के आरोप में फंसे पूर्व वायु सेना प्रमुख एसपी त्यागी को दिल्ली हाई कोर्ट ने नोटिस जारी किया है।

Updated on: 30 Dec 2016, 01:56 PM

highlights

  • अगस्टा केस में दिल्ली हाई कोर्ट ने एसपी त्यागी को भेजा नोटिस
  • सीबीआई की याचिका पर भेजा गया नोटिस

नई दिल्ली:

अगस्टा वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदे में घूस लेने के आरोप में फंसे पूर्व वायु सेना प्रमुख एसपी त्यागी को दिल्ली हाई कोर्ट ने नोटिस जारी किया है।

ये नोटिस त्यागी को पटियाला हाउस कोर्ट से मिली जमानत के खिलाफ सीबीआई की याचिक पर भेजा गया है। सीबीआई ने याचिका में त्यागी की जमानत को रद्द करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें: अगस्टा वेस्टलैंड: पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को मिली जमानत

9 दिसंबर को पूछताछ करने के लिए सीबीआई ने एसपी त्यागी को गिरफ्तार किया था लेकिन उन्हें 26 दिसंबर को पटियाला हाउस कोर्ट से दो लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई थी। कोर्ट ने त्यागी के दिल्ली-एनसीआर से बाहर जाने पर भी रोक लगा दी थी।

3600 करोड़ के हेलिकॉप्टर घोटाले में एसपी त्यागी पर इटली की कंपनी से घूस लेने का आरोप है।