logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

नड्डा से खफ़ा हुए AIIMS के छात्र, गुस्से में कुर्ते पर फेंकी स्याही

कैंपस में सुविधाओं से नाख़ुश छात्र स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री से मिलना चाह रहे थे, लेकिन प्रशासन ने उन्‍हें इसकी अनुमति नहीं दी।

Updated on: 17 Sep 2016, 06:00 PM

नई दिल्ली:

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जेपी नड्डा से नाराज़ भोपाल एम्‍स के छात्र ने उनके ऊपर स्याही फेंक दी। दरअसल सभी मेडिकल छात्र बेहतर सुविधाओं और फेकल्‍टी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। तभी एक नाराज़ छात्र ने उनकी तरफ स्याही फेंकी जो नड्डा के कुर्ते पर गिरी। छात्रों के बढ़ते विरोध को देखते हुए तुरंत ही वो गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए।

जेपी नड्डा एम्‍स के दौरे पर आए हुए थे। कैंपस में सुविधाओं से नाख़ुश छात्र स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री से मिलना चाह रहे थे, लेकिन प्रशासन ने उन्‍हें इसकी अनुमति नहीं दी। जिसके बाद छात्रों ने उनका विरोध करते हुए नारेबाजी शुरु कर दी।

हालांकि नड्डा, सारी परेशानियों का समाधान करने का वादा कर वहां से रवाना हो गए। छात्रों का दावा है कि पिछले चार सालों में कैंपस पूरी तरह से विकसित नहीं हो सका है और हर मंत्री आश्वासन देकर चले जातें है।