logo-image

सायरस मिस्त्री को हटाए जाने के बाद से टाटा को लगा 18 अरब डॉलर का घाटा

मिस्त्री को हटाए जाने के कारण टीसीएस की मार्केट वैल्यू में 7,788 करोड़ कि गिरावट, जबकि टाटा मोटर्स से 6100 करोड़ की कमी देखने को मिली।

Updated on: 26 Oct 2016, 05:57 PM

नई दिल्ली:

टाटा के चेयरमैन पद से सायरस मित्री को हटाए जाने के बाद कंपनी को दो दिनों में ही घाटे का सामना करना पड़ा है। खबरों की माने तो मिस्त्री को हटाने के बाद टाटा ग्रुप की पांच लिस्टेड कंपनियों के मार्केट वैल्यू दो सत्रों के दौरान करीब 18 अरब डॉलर का घाटा लगा है।

टाटा के इस फैसले से निवेशक काफी असमंजस में हैं। शेयर बाजार में टाटा ग्रुप की कई लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त बिकवाली देखी जा रही है।

आर्थिक जानकारों की माने तो टाटा के इस फैसले से कंपनी को कर्ज में कमी और कुछ कारोबारों को दोबारा शुरू करने के प्रयासों को झटका लग सकता है। जानकारों का मानना है कि मिस्त्री की अगुवाई में टाटा ग्रुप ने काफी बदलाव किए थे।

इसे भी पढ़ेंः रतन टाटा ने कहा, ग्रुप कपनियों से कहा बदलाव पर चिंता न करें

जानकारों की माने तो उनको हटाए जाने से कंपनी की तरक्की की राह में थोड़ी कठिनाई आएगी। टीसीएस की मार्केट वैल्यू में 7,788 करोड़ कि गिरावट देखी गई, जबकि टाटा मोटर्स से 6100 करोड़ की कमी देखने को मिली।

इसे भी पढ़ेंः टाटा समूह का औद्योगिक इतिहास, जमशेदजी टाटा ने रखी थी नींव