logo-image

सर्जिकल स्ट्राइक पर शरद पवार ने बीजेपी को दी सलाह: राजनीति न करें

एनसीपी अध्यक्ष और पूर्व रक्षा मंत्री शरद पवार ने कहा कि ऐसे सर्जिकल स्ट्राइक यूपीए सरकार में भी किए गए थे। लेकिन सरकार ने इसकी डींग नहीं हांकी।

Updated on: 06 Oct 2016, 09:39 PM

नई दिल्ली:

एलओसी पार हुए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बयानबाज़ी का दौर जारी है। इस बीच एनसीपी अध्यक्ष और पूर्व रक्षा मंत्री शरद पवार ने कहा कि ऐसे सर्जिकल स्ट्राइक यूपीए सरकार में भी किए गए थे। लेकिन सरकार ने इसकी डींग नहीं हांकी। उन्होंने कहा कि LoC के पार 4 सर्जिकल स्ट्राइक किए गए थे लेकिन हमने कभी इसकी प्रशंसा नहीं की। शरद पवार ने इस दौरान मोदी सरकार को सर्जिकल स्ट्राइक पर बधाई दी लेकिन इसे सार्वजनिक करने पर सवाल भी खड़े किए। पार्टी के एक सम्मेलन में बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने म्यांमार में सर्जिकल स्ट्राइक किए लेकिन इसकी जानकारी सीमित लोगों को थी। हमने इसका फ़ायदा नहीं उठाया। बीजेपी के नेताओं को इस मुद्दे पर बयानबाज़ी नहीं करनी चाहिए।