logo-image

इंडोनेशिया में ज़बर्दस्त भूकंप के झटके, अबतक 54 लोगों की मौत

इंडोनेशिया के उत्तरी हिस्से में आचे प्रांत में बुधवार तड़के तेज भूकंप के झटके लगे

Updated on: 07 Dec 2016, 12:43 PM

highlights

  • इंडोनेशिया स्थित सुमात्रा के आचे प्रांत में बुधवार सुबह आया तेज भूकंप
  • अभी तक भारी जानमाल के नुकसान की खबर

इंडोनेशिया:

इंडोनेशिया के उत्तरी हिस्से में आचे प्रांत में बुधवार तड़के तेज भूकंप के झटके लगे। इंडोनेशिया के सुमात्रा के आचे प्रांत में 6.4 तीव्रता से आये ज़बर्दस्त भूकंप की वजह से भारी जानमाल के नुकसान की खबर है। 

एजेंसी के अनुसार अबतक 54 लोगों के मौत की खबर है। सर्च ऑपरेशन जारी है अभी भी कई लोग मलबे में दबे हो सकते हैं। इसके पहले 2004 में आचे प्रांत में 9.4 तीव्रता का भयंकर भूकंप आ चुका है।

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक सुबह प्रातः 5 बजकर 3 मिनट पर रयूल्यूट से 10 किलोमीटर उत्तर में यह भूकंप आया। रिएक्ट स्केल पर मापी गई 6.4 तीव्रता के भूकंप से अफरातफरी मच गई। हालांकि इसके बाद सुनामी का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें- तिब्बत में भूकंप के झटके, कोई हताहत नहीं

इसके पहले आचे प्रांत में 2004 में 9.2 तीव्रता का भूकंप आया था जिसकी वजह से सूनामी की लहरें भी उठी थीं। तब प्रभावित इलाकों में जानमाल का खासा नुकसान हुआ था। जिसके बाद समुद्र किनारे रहने वाले लोग अपने घरों को छोड़कर समुद्र से दूर इलाकों में शरण लेने पहुंच गए।