logo-image

अफगानिस्तान के जर्मन दूतावास पर आत्मघाती कार हमला, 2 मरे 32 घायल

अफगानिस्तान स्थित जर्मन वाणिज्य दूतावास पर आत्मघाती कार से हमला किया गया।

Updated on: 11 Nov 2016, 07:27 AM

New Delhi:

अफगानिस्तान स्थित जर्मन वाणिज्य दूतावास पर आत्मघाती कार से हमला किया गया। गुरूवार देर रात हुए इस हमले में 2 लोगों की मौत हो गई और 32 लोगों के घायल होने की खबर है। यह दूतावास उत्तरी अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ शहर में स्थित है।

इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। बताया जाता है कि य़े हमला इस महीने अमेरिका की तरफ से किए गए कुंदुज प्रांत के हमले का जवाब था। जिसमें करीब 32 नागरिकों की मौत हो गई थी।

स्थानीय पुलिस प्रमुख सैयद कमाल सादात ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से लदी अपनी कार शहर में स्थित जर्मन वाणिज्य दूतावास की दीवार में घुसा दी।फिलहाल जर्मन दूतावास से जुड़े अधिकारी इस हमले को लेकर अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं।