logo-image

पीवी सिंधू बनीं विजाग स्टील की ब्रांड एंबेसडर

पीवी सिंधू को राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड की कार्पोरेट इकाई विजाग स्टील ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

Updated on: 08 Oct 2016, 07:46 PM

नई दिल्ली:

रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिधू ने दुनिया भर में भारत का नाम रौशन किया है और अब उनके सितारे आसमानों पर हैं। दरअसल पी वी सिंधू को राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड की कारपोरेट इकाई विजाग स्टील ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

इस करार के तहत बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन और भारतीय बैडमिंटन संघ के तहत होने वाले घरेलू और अंतरराष्ट्रीय खेलों में सिंधू की जर्सी पर कंपनी अपना लोगो लगायेगी।

राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पी. मधुसूदन ने कहा कि विजाग स्टील और सिंधू दोनों ही भारत के लिए अमूल्य है और इस जुड़ाव से दोनों को प्रसिद्धि मिलेगी और देश भी गौरवान्वित होगा।

कंपनी के साथ अपने जुड़ने पर टिप्पणी करते हुए सिंधू ने कहा कि ओलंपिक के बाद वो इसके अलावा बाकी कई प्रोडक्ट की ब्रांड अंबेज्डर बनकर खुश हैं।