logo-image

साक्षी महाराज ने फारुख अब्दुल्ला से पूछा, पाकिस्तान तुम्हारे बाप का है?

साक्षी महाराज ने फारुक अब्दुल्ला और गांधी परिवार को एक ही खानदान का बताया। उन्होंने कहा, 'फारुक और गांधी परिवार एक ही वृक्ष की शाखाएं हैं।'

Updated on: 28 Nov 2016, 12:32 AM

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद साक्षी महाराज ने फिर से विवादित बयान दिया है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला को आड़े हाथों लेते हुए पूछा, 'क्या पाकिस्तान तुम्हारे बाप का है? यदि हां तो फिर हिंदुस्तान में क्यों रहते हो? आखिर किस आधार पर तुमने कहा कि कश्मीर भारत के बाप है क्या?'

साक्षी महाराज ने सर्जिकल स्ट्राइक वाले फारुक के बयानों पर यह बात कही है। फारुख अब्दुल्ला ने कहा था कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत के बाप का नहीं है।

साक्षी महाराज ने फारुक अब्दुल्ला और गांधी परिवार को एक ही खानदान का बताया। उन्होंने कहा, 'फारुक और गांधी परिवार एक ही वृक्ष की शाखाएं हैं।'

हमेशा विवादों में रहने वाले उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और अभिनेता राजबब्बर को नचनिया करार दिया।

और पढ़ें: फारूक अब्दुल्ला का विवादित बयान, 'पीओके भारत की बपौती नहीं'