logo-image

नोटबंदी पर पटना में बिना नाम लिए नीतीश पर ममता का बड़ा हमला, बताया गद्दार

नोटबंदी के फैसले पर मोदी सरकार पर अगर कोई सबसे ज्यादा हमलावर है तो वो हैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी।

Updated on: 01 Dec 2016, 09:23 AM

नई दिल्ली:

नोटबंदी के फैसले पर मोदी सरकार पर अगर कोई सबसे ज्यादा हमलावर है तो वो हैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी।

नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष की सभी पार्टियों में एकजुटता लाने के मकसद से ममता बनर्जी ने बुधवार को बिहार की राजधानी पटना में रैली की। रैली के दौरान ममता बनर्जी ने इशारों इशारों में नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया और उन्हें गद्दार तक करार दे दिया।

हालांकि ममता ने रैली के दौरान एक बार भी नीतीश का नाम नहीं लिया। पटना में ममता की रैली में सतारूढ़ पार्टी जेडीयू से तो कोई मंत्री शामिल नहीं हुआ लेकिन आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपनी पार्टी की तरफ से रैली में कुछ वरिष्ठ मंत्रियों को जरूर भेजा।

रैली के दौराण अपने भाषण में नोटबंदी पर लालू यादव के समर्थन के लिए उनका शुक्रिया भी अदा किया। ममता बनर्जी ने कहा बिहारी मजदूरों को नोटबंदी की वजह से काम नहीं मिल रहा वो भूखे मर रहे हैं ऐसे में बिहार के हर नेता को नोटबंदी के खिलाफ एकजुट होना चाहिए।

माना जा रहा है कि उन्होंने नोटबंदी पर नीतीश कुमार के स्टैंड पर यह कहकर  निशाना साधा था।

नोटबंदी को लेकर पहले ही जदयू पार्टी दो खेमों में बंट चुकी है। राज्यसभा में पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद शरद यादव जहां इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं वहीं जेडीयू के मुखिया और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मुद्दे पर नरेंद्र मोदी का खुलकर समर्थन किया है।