logo-image

जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में फिर शुरू हुई फायरिंग

आपको बता दें कि पिछले दो दिन में सातवीं बार पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया है।

Updated on: 05 Oct 2016, 03:55 PM

नई दिल्ली:

जम्मू के राजौरी में एक बार फिर से फायरिंग की ख़बर आ रही है। बताया जा रहा है कि दोपहर लगभग 12:00 बजे पाकिस्तान ने नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास एक बार फिर से संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए फ़ायरिग शुरु कर दी है। इस दौरान पाकिस्तान की ओर से सैन्य कैंपों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर मोर्टार दागे गये हैं, हालांकि अब तक इन हमलों में किसी के मारे जाने की कोई खबर नहीं है।

आपको बता दें कि पिछले दो दिन में सातवीं बार पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। सीमावर्ती इलाकों में रह रहे लोग पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे हमलों से दहशत में हैं।

भारत की ओर से पीओके में घुसकर सर्जिकल ऑपरेशन किए जाने के बाद से पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं। गौरतलब है कि बुधवार-गुरुवार की रात भारतीय सेना ने पीओके में तीन किलोमीटर तक घुसकर आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की थी और 50 से अधिक आतंकियों को मार गिराया था। आतंकियों की सुरक्षा में लगे पाकिस्तानी सेना को भी इस ऑपरेशन में भारी नुकसान पहुंचा था।