logo-image

लखनऊ में रावण दहन कार्यक्रम में पीएम ने लिया भाग, दिल्ली में जले रावण रूपी डेंगू और चिकनगुनिया

देश भर में रावण दहन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ के ऐश बाग में रावण दहन के कार्यक्रम में शामिल हुए।

Updated on: 11 Oct 2016, 06:30 PM

नई दिल्ली:

देश भर में रावण दहन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ के ऐश बाग में रावण दहन के कार्यक्रम में शामिल हुए। पीएम मोदी के साथ राजनाथ सिंह, राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, राज्यपाल राम नाइक, यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे। वहीं दिल्ली में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया रूपी रावण दहन किया गया।

दिल्ली के रामलीला मैदान में देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई नेता पहुंचे। तीनों ने रावण दहन से पहले वहां राम और लक्ष्मण के रूप में मौजूद दोनों कलाकारों को तिलक किया। जिसके बाद रावण दहन किया गया।

वहीं बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रावण दहन कार्यक्रम में भाग लिया। यह कार्यक्रम में पटना के गांधी मैदान में किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

गौरतलब है कि दिल्ली में रावण का यह थीम इसलिए लिया गया है कि दिल्लीवासी इन दिनों डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया से परेशान हैं और प्रशासन इस पर पूरी तरह से काबू पाने में नाकाम है।