logo-image

यूपी सीएम अखिलेश यादव ने राजनीतिक दलों को रेल हादसे पर राजनीति नहीं करने की नसीहत दी है

कानपुर रेल हादसे को लेकर यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने बयान दिया है।

Updated on: 20 Nov 2016, 02:24 PM

यूपी:

कानपुर रेल हादसे को लेकर यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही सभी अधिकारियों को घटनास्थल पर भेज दिया गया। राहत कार्य अभी भी जारी है।

हादसे के बाद रेल मंत्री के इस्तीफे के बारे में पूछे जाने पर अखिलेश ने कहा, 'हमारी पहली प्राथमिकता लोगों को बचाना है। यह राजनीति करने का सही समय नहीं है।'

अखिलेश ने कहा, 'हादसे की सूचना मिलते ही अधिकारियों को राहत और बचाव के लिए भेज दिया गया। घटनास्थल पर मदद के लिए सभी साधन उपलब्ध हैं।'

अखिलेश यादव ने बताया कि उन्होंने रेल मंत्री से बात की है। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राहत और बचाव के दौरान जरूरी सभी साधनों को समय पर मुहैया कराया जाए।