logo-image

1 दिसंबर को लखनऊ में दौड़ेगी मेट्रो, सीएम अखिलेश करेंगे शुभारंभ

कार्यक्रम के दौरान सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव भी मौजूद रहेंगे।

Updated on: 30 Nov 2016, 10:36 PM

highlights

  • 1 दिसंबर को होगा मेट्रो का ट्रायल रन
  • 8.5 किलोमीटर तक दौड़ेगी मेट्रो

नई दिल्ली:

यूपी के सीएम अखिलेश यादव जल्द ही राजधानीवासियों को तोहफा देने वाले हैं। जी हां, सीएम 1 दिसंबर को लखनऊ मेट्रो ट्रायल रन का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। इस दौरान उनके साथ सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव भी मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें: जानें कहां-कहां चल रहा है अखिलेश सरकार के महत्वकांक्षी मेट्रो प्रोजेक्ट का काम

अधिकारियों के मुताबिक, शुभारंभ का कार्यक्रम ट्रांसपोर्ट नगर डिपो में होगा। यहां से लेकर चारबाग स्टेशन पर यानी करीब 8.5 किलोमीटर तक मेट्रो का ट्रायल रन होगा।

गौरतलब है कि लखनऊ मेट्रो 26 मार्च से आम जनता को सेवा देना शुरु कर देगी। अभी फिलहाल लखनऊ के अलावा कानपुर, मेरठ, आगरा और वाराणसी में भी मेट्रो का काम शुरू होगा।