logo-image

राजीव चौक मेट्रो स्टेशन एस्कलेटर में ख़राबी, 4 लोग जख्मी

इस दुर्घटना में 4 लोगों को मामूली चोटें आई हैं जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया है।

Updated on: 04 Dec 2016, 09:34 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर रविवार को तक़नीकी ख़राबी की वजह से एस्कलेटर उल्टा चलने लगा जिसमें 4 लोग ज़ख़्मी हो गए। बताया जा रहा है कि ये घटना दोपहर में हुई थी जिस वक़्त राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ काफी थी।

जैसे ही लोगों को मालूम पड़ा कि एस्कलेटर यानि की स्वचलित सीढ़ियां उल्टा चलने लगा है, यात्रियों के बीच अफ़रा-तफ़री मच गयी। जानकारी के मुताबिक़ इस दुर्घटना में 4 लोगों को मामूली चोटें आई हैं जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया है।

बाद में इस घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई, पुलिस ने इस मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में तकनीकी ख़राबी को घटना की वज़ह बताया जा रहा है।

ज़ाहिर है कि रविवार का दिन होने की वजह से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ काफी थी, ऐसे में ये हादसा और भी ख़तरनाक हो सकता था। अच्छी बात ये रही की हादसे के वक्त कुछ लोगों ने ख़राबी को समझते हुए एस्कलेटर की दिशा में चलने लगे और बड़ा हादसा टल गया। हालांकि कुछ देर बाद मेट्रो स्टेशन में हालात भी सामन्य हो गया।