logo-image

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज: टीम इंडिया का ऐलान, विराट कोहली होंगे कैप्टन, दो क्रिकेटर्स को नहीं मिली जगह

चीफ सेलेक्टर के तौर पर टीम चुनने वाले संदीप पाटिल ने रोहित शर्मा की तारीफ की। उन्होंने कहा कि रोहित बेहद शानदार प्लेयर हैं। उन्हें पूरा मौका मिलना चाहिए।

Updated on: 12 Sep 2016, 08:20 AM

मुंबई:

22 सितंबर से शुरू हो रही न्यूजीलैंड टेस्ट मैच सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। सेलेक्टर्स ने दो क्रिकेटर्स को टीम में जगह नहीं दी है। वहीं, विराट कोहली टीम की कप्तानी करेंगे।

कौन-कौन है टीम में

टीम में विराट कोहली (कैप्टन), अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, मुरली विजय, रोहित शर्मा, आर अश्विन, रिद्ध‍िमान साहा, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन, अमित मिश्रा, रवींद्र जडेजा और उमेश यादव हैं।

चीफ सेलेक्टर ने की रोहित की तारीफ

चीफ सेलेक्टर के तौर पर टीम चुनने वाले संदीप पाटिल ने रोहित शर्मा की तारीफ की। उन्होंने कहा कि रोहित बेहद शानदार प्लेयर हैं। उन्हें पूरा मौका मिलना चाहिए।

इन दो खिलाड़ियों की हुई छुट्टी

टीम में स्टुअर्ट बिन्नी और शार्दुल ठाकुर को शामिल नहीं किया गया है। दोनों प्लेयर्स को किसी भी मैच के प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था।

कब-कहां होगा मैच

पहला मैच         22 सितंबर                  कानपुर

दूसरा मैच         30 सितंबर-4 अक्टूबर     कोलकाता

तीसरा मैच        8-12 अक्टूबर               इंदौर