logo-image

राहुल गांधी ने राजनाथ सिंह पर कसा तंज, 'धार्मिक आधार पर देश को बांट रहे आप और आपके बॉस'

गृहमंत्री ने कहा कि भले ही पाकिस्तान ने 4-4 बार हिंदुस्तान के ऊपर अटैक किया हो, लेकिन हमारे जवानों ने उनके दांत खट्टे कर दिए।

Updated on: 12 Dec 2016, 07:36 AM

जम्मू-कश्मीर:

गृहमंत्री राजनाथ सिंह रविवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ में शहीदी दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा, 'अभी तो पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए हैं, अगर पाक अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आया तो शायद उसके 10 टुकड़े हो जाएंगे।' वहीं, राजनाथ सिंह के इस बयान के बाद तुरंत बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विट कर गृहमंत्री और पीएम मोदी पर तंज कसा। 

ये भी पढ़ें: बहराइच में लैंड नहीं हो सका प्रधानमंत्री का हेलिकॉप्टर, फोन से परिवर्तन रैली को किया संबोधित

राहुल गांधी ने राजनाथ सिंह और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर लिखा, 'हां ये बात सही है कि पाकिस्तान धार्मिक आधार पर भारत को बांटने की कोशिश कर रहा है, लेकिन क्या आप और आपके बॉस यही काम नहीं कर रहे हैं?'

दूसरी तरफ राजनाथ सिंह ने पाक पर निशाना साधते हुए कहा, 'करगिल युद्ध के बाद भी अटलजी ने पाक की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया था, लेकिन पाकिस्तान ने उसके बदले दिया क्या? संघर्ष विराम का उल्लंघन! करगिल युद्ध में भी पाक को शिकस्त खानी पड़ी थी। अब पाक समझ चुका है कि वो भारत को सीधे पराजित नहीं कर सकता।'

ये भी पढ़ें: अमित शाह का राहुल गांधी पर वार, कहा- देश को ऐसा प्रधानमंत्री दिया, जिसकी आवाज माता जी तक ही पहुंचती थी

गृहमंत्री ने कहा, 'भले ही पाकिस्तान ने 4-4 बार हिंदुस्तान के ऊपर अटैक किया हो, लेकिन हमारे जवानों ने उनके दांत खट्टे कर दिए। आतंकवाद के सहारे वो चाहते हैं कि हम जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग कर देंगे? आतंकवाद बहादुरों का नहीं, कायरों का हथियार होता है।'

सिंह ने कहा, 'पाकिस्तान को इस हकीकत को समझना चाहिए कि आतंकवाद बहादुर लोगों का हथियार नहीं, बल्कि कायरों का हथियार होता है।'

राजनाथ सिंह ने यह भी कहा, 'कभी ना कभी पाकिस्तान भी हमारे ही परिवार का अंग रहा है। आज भी हम उसे अलग नहीं मानते। उनके ऊपर हम गोली चलाना नहीं चाहते, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आता।'