logo-image

एक डांस ग्रुप को पहली बार सऊदी में मिला परफार्म करने का मौका

अब सऊदी अरब बदलाव के लिये तैयार, मनोरंजन को पहली बार मिला मौका

Updated on: 07 Oct 2016, 11:47 PM

नई दिल्ली:

अब सऊदी भी एंटरटेनमेंट के लिए आगे बढ़ रहा है। यूएस के एक डांस ग्रुप ने पहली बार 6 अक्टूबर को रियाद की यूनिवर्सिटी में पर्फार्म किया है। यूएस के आईलूमिनेट ने रियाद के प्रिंस नौरा बिंत अब्दुलरहमान यूनिवर्सिटी में स्टेज पर परफार्म किया।

अबतक बहुत संकीर्ण सोच रखने वाले मुल्क ने पहली बार इस तरह के हिप हॉप म्यूज़कि को जगह दी है। इस तरह इंटरटेनमेंट के लिए आगे आना इस मुल्क के लिए अब तक सबसे बड़ा बदलाव माना जा सकता है।

दुनिया के किसी भी मुल्क में किसी डाँस ग्रुप का इस तरह परफार्म करना बहुत आम बात हो सकती थी मगर ये यूनाइटेड अरब अमीरात है। इसके साथ ही अरब गॉट टैलेंट, डब्ल्यू डब्ल्यू ई रेसलिंग, फूड फेस्टीवल, मॉन्सटर जैम मोटर स्पोर्ट्स भी आने वाले हफ्तों में कराए जाएंगे।

इस प्रोग्राम को देखने आए एक दर्शक ने कहा "मैंने अपनी आँखों के सामने ऐसा कुछ भी देखने के बारे में कभी नहीं सोचा था"। सऊदी में 1979 के बाद से सिनेमा पूरी तरह बैन कर दिया गया है। वहीं सऊदी अरब के लोग बहरीन और दुबई जाकर अपना मनोरंजन करते हैं।