logo-image

जयपुर में छापेमारी में पकड़े गए 93 लाख रुपये के नए नोट

नोटबंदी के 34 दिन बाद भी जहां एक तरफ लोग कैश के लिए जूझ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ देश के अलग-अलग हिस्सों से छापेमारी में भारी मात्रा में नए नोट रोज बरामद हो रहे हैं।

Updated on: 12 Dec 2016, 07:42 PM

नई दिल्ली:

नोटबंदी के 34 दिन बाद भी जहां एक तरफ लोग कैश के लिए जूझ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ देश के अलग-अलग हिस्सों से छापेमारी में भारी मात्रा में नए नोट रोज बरामद हो रहे हैं।

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक ऐसी ही छापेमारी में 93.52 लाख रुपये के नए नोट बरामद हुए हैं। इसमें सभी 2000 रुपये के नए नोट हैं। पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी हुई है

नोटबंदी के बाद लोग 2000-2000 हजार रुपये कैश के लिए घंटो बैंक और एटीएम की लाइन में खड़े रहते हैं और उन्हें बैंक से कहा जाता है कि अभी नए नोट ज्यादा नहीं है।

वहीं पिछले एक महीने में कई सौ करोड़ रुपये के नए नोट अलग अलग शहरों से पकड़े जा चुके हैं जिससे अब बैंक पर भी सवाल उठने लगे हैं कि आखिर जब बैंको को अभी नए नोट भारी मात्रा में नहीं मिले हैं तो जिन लोगों से ये नोट पकड़े जा रहे हैं उन्हें कहां से इतनी भारी मात्रा में नए नोट मिल रहे हैं।

जयपुर से पहले भी कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, दिल्ली और अन्य राज्यों से भी सैकड़ों करोड़ के नए नोट बरामद हो चुके हैं।