logo-image

प्रदूषण से निपटने के लिए एलजी ने दिल्ली में ट्रक की एंट्री पर लगाई रोक, रात 12 बजे के बाद हो सकेगी एंट्री

उपराज्यपाल ने कहा है कि कोई भी ट्रक दिल्ली के सीमा में रात 12 बजे के बाद ही एंट्री ले सकता है।

Updated on: 16 Nov 2016, 12:30 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली में बढ़ते प्रदुषण पर रोक लगाने के लिए उपराज्यपाल नजीब जंग ने राजधानी के अंदर दिन में ट्रक की एंट्री पर रोक लगा दी है। अपने नए फैसले में उपराज्यपाल ने कहा है कि कोई भी ट्रक दिल्ली के सीमा में रात 12 बजे के बाद ही एंट्री ले सकता है।

हालांकि फिलहाल ये फैसला केवल 31 जनवरी तक के लिए ही लागू किया गया है।

इससे पहले उपराज्यपाल ने दिल्ली की सीमा में ओवरलोड वाहनों का प्रवेश भी रोक दिया था। साथ ही दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाहनों की सीमा पर प्रदूषण जांच करने का निर्देश भी जारी किया था।

वहीं मंगलवार को ही नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश पर केजरीवाल सरकार ने भी दिल्ली पुलिस को 15 साल पुरानी डीजल गाड़ियों को ज़ब्त करने का आदेश दिया है।

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में प्रदुषण का स्तर काफी बढ़ गया था जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी सरकार को इसे रोकने के लिए कठोर क़दम उठाने का निर्देश जारी किया था।