logo-image

धुंध की वजह से ट्रेन सेवा हो रही है प्रभावित, 53 ट्रेन लेट और 13 कैंसिल

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी यात्रियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Updated on: 15 Dec 2016, 08:59 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे और ठंड का कहर जारी है, जिसके चलते रोज कई ट्रेन और फ्लाइट्स लेट हो रही हैं। खासकर ट्रेनों पर इसका खासा असर दिख रहा है। घने कोहरे के कारण 53 रेलागड़ियां तय समय से देरी से चल रही हैं जबकि 13 ट्रेनें रद्द हो गई हैं। वहीं 23 ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है।

ये भी पढ़ें- उत्तर भारत में कोहरे का प्रकोप जारी, ट्रेन और फ्लाइट्स सेवा बाधित

विजिबिलिटी कम होने की वजह से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी यात्रियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यही नजारा पिछले कुछ दिनों से देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में शीतलहर ने अब तक 16 लोगों की जान ले ली है।
दिसंबर से शुरू हुए इस कोहरे से राजधानी समेत पूरे उत्तर भारत के लोग प्रभावित हुए हैं। वहीं दूसरी ओर सड़क, रेल और हवाई यातायात पर भी असर पड़ा है।