logo-image

सुषमा स्वराज ने की मदद, अब बेटा कर सकेगा पिता का अंतिम संस्कार

इन दिनों विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दूसरे देशों में परेशानियों फंसे भारतीयों के लिए ‘तारणहार’ बन चुकी हैं। स्वराज ने अमेरिका में रह रहे भारतीय को वीजा दिलाने की अपील पर तुरंत संज्ञान लिया है।

Updated on: 12 Oct 2016, 09:02 AM

नई दिल्ली:

इन दिनों विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दूसरे देशों में परेशानियों फंसे भारतीयों के लिए ‘तारणहार’ बन चुकी हैं। स्वराज ने अमेरिका में रह रहे भारतीय को वीजा दिलाने की अपील पर तुरंत संज्ञान लिया है।

एक शख्स को पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भारत आना था। लेकिन विजयादशमी और मुहर्रम के दो दिनों की छुट्टी के कारण तत्काल वीजा मिलने में दिक्कत हो रही थी। लेकिन सुषमा के एक्शन के बाद अब वह भारत आकर पिता का अंतिम संस्कार कर सकेगा।

हरियाणा के करनाल की सरिता टकरू ने ट्वीट कर विदेश मंत्री से बेटे अभय कौल को वीजा दिलाने की अपील की थी। उन्होंने लिखा, 'दो दिन की छुट्टी के कारण गुरुवार से पहले वीजा नहीं मिल सकता। कृपया मेरे बेटे को वीजा दें ताकि उसके पिता की अंत्येष्टि हो सके।'

इस पर सुषमा ने ट्वीट कर कहा, 'हम दूतावास खोलेंगे और आपके बेटे को वीजा देंगे। थोड़ा ठहरें, हम आपकी मदद करेंगे।' फिर उन्होंने अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास को इस संबंध में निर्देश दिया। इसके बाद दूतावास ने अभय कौल से वीजा के लिए संपर्क किया है।

आपको बता दें कि विदेश मंत्री विदेश में फंसे भारतीयों की तुरंत मदद के लिए आगे आती हैं। हाल ही में वीजा नहीं मिलने से परेशान पाकिस्तानी लड़की का सुषमा ने मदद की थी। जिसके बाद अब वह भारत आकर शादी करने का सपना पूरा करेंगी। सुषमा स्वराज की पहल पर इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास ने मंगलवार को प्रिया और उसके घर के 11 मेंबर्स को वीजा जारी किया है।