logo-image

मध्य प्रदेश: नदी में गिरी बस, 9 लोगों की मौत, CM ने मृतक के परिजनों को 2 लाख देने का किया एलान

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोर की टीम मौके पर पहुंच गई। अभी राहत कार्य जारी है।

Updated on: 02 Oct 2016, 07:13 PM

मध्य प्रदेश:

विदिशा जिले में रविवार को लटेरी जा रही एक बस अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोर की टीम मौके पर पहुंच गई। अभी राहत कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि बस में करीब 40 यात्री सवार थे। 

वहीं, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर घटना पर शोक जताया है। उन्होंने लिखा है कि 'विदिशा-संजय सागर बांध में यात्री बस गिरने से हुए हादसे में प्रदेश के भाई-बहनों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखदायी और पीड़ा पहुंचाने वाला है।' उन्होंने मृतक के परिजन को 2 लाख और घायलों को 25 हजार रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की है।