logo-image

भारत ने इस्लामाबाद में होने वाले बैडमिंटन टूर्नामेंट को खेलने से किया इंकार

उरी हमले के बाद से पाकिस्तान और भारत के बीच उपजे तनाव का असर अब खेलों पर भी दिखने लगा है। भारतीय बैडमिंटन टीम ने इस्लामाबाद में 17 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे टूर्नामेंट को खेलने से इंकार कर दिया है।

Updated on: 02 Oct 2016, 03:22 PM

नई दिल्ली:

उरी हमले के बाद से पाकिस्तान और भारत के बीच उपजे तनाव का असर अब खेलों पर भी दिखने लगा है। भारतीय बैडमिंटन टीम ने इस्लामाबाद में 17 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे टूर्नामेंट को खेलने से इंकार कर दिया है।

 

इसे भी पढ़ें, उरी हमले का असर, कबड्डी वर्ल्ड कप के लिए पाक को न्यौता नहीं

वहीं दूसरी ओर भारत ने पाकिस्तानी कबड्डी टीम को वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने से भी मना कर दिया गया है। उसने पाकिस्तान को कबड्डी वर्ल्ड कप के लिए न्यौता नहीं दिया है। 3 नवंबर से शुरू होने वाले इस वर्ल्ड कप में जो कि पंजाब में आयोजित किया जा रहा है, उसमें इस बार पाकिस्तान भाग नहीं ले सकेगा।