logo-image

एसएंडपी ने बढ़ाई पाकिस्तान की क्रेडिट रेटिंग

वैश्विक क्रेडिट एजेंसी एसएंडपी ने पाकिस्तान की क्रेडिट रेटिंग को बी माइनस से बढ़ाकर बी कर दिया है।

Updated on: 31 Oct 2016, 10:30 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान में बेहतर पॉलिसी मेकिंग का हवाला देते हुए वैश्विक क्रेडिट एजेंसी एसएंडपी ने पाकिस्तान की क्रेडिट रेटिंग को बी माइनस से बढ़ाकर बी कर दिया है।
वहीं एजेंसी ने पाकिस्तान की शॉर्ट टर्म रेटिंग को बी पर बरकरार रखा है। एजेंसी ने कहा कि पाकिस्तान की लॉन्ग टर्म रेटिंग भी स्टेबल है।

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की चुनी हुई सरकार में बेहतर होती पॉलिसी मेकिंग का जिक्र करते हुए एजेंसी ने कहा पाकिस्तान की इकनॉमी और उसकी संभावनाओं में सुधार हुआ है।

एजेंसी ने 2016 के लिए पाकिस्तान के प्रति व्यक्ति जीडीपी आय का अनुमान 1500 डॉलर रखा है। 2016-19 के लिए पाकिस्तान की सलाना जीडीपी के अनुमान को 4.7 फीसदी से बढ़ाकर 5 फीसदी कर दिया गया है।