logo-image

IMPA ने पाकिस्तानी कलाकारों को भारतीय फिल्मों में काम देने पर लगाया बैन

IMPA का कहना है कि भारतीय फिल्मों में पाकिस्तानी एक्टर्स, आर्टिस्ट और टेक्नीशियन को काम नहीं दिया जाएगा।

Updated on: 30 Sep 2016, 01:33 PM

मुंबई:

इंडियन मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन (IMPA) ने मुंबई में पाकिस्तानी कलाकारों को भारतीय फिल्मों में काम देने पर बैन लगा दिया है। IMPA का कहना है कि भारतीय फिल्मों में पाकिस्तानी एक्टर्स, आर्टिस्ट और टेक्नीशियन को काम नहीं दिया जाएगा।

बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की धमकी के बाद एक्टर फवाद खान भारत छोड़कर पाकिस्तान चले गए। मनसे ने धमकी दी थी कि 25 सितंबर तक अगर पाकिस्तानी एक्टर्स ने भारत नहीं छोड़ा तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। मनसे ने जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले के बाद ये धमकी दी थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस धमकी के बाद कई पाकिस्तानी कलाकारों ने खुद के असुरक्षित होने की बात कही थी। वहीं, मुंबई पुलिस ने आश्वस्त किया था कि पाकिस्तानी कलाकारों का भारत में पूरा ध्यान रखा जाएगा।