logo-image

रूस के सैन्य विमान हादसे पर तुर्की रक्षामंत्री ने जताया शोक

तुर्की के रक्षामंत्री फिकरी इसीक ने अपने रूसी समकक्ष सर्गेइ शोगयु से रविवार को रूस के सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर संवेदना प्रकट की।

Updated on: 25 Dec 2016, 09:27 PM

अंकारा:

तुर्की के रक्षामंत्री फिकरी इसीक ने अपने रूसी समकक्ष सर्गेइ शोगयु से रविवार को रूस के सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर संवेदना प्रकट की। रूस का सैन्य विमान रविवार को काले सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में 91 लोग सवार थे।

इसीक ने जारी बयान में कहा, 'मुझे बड़े दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि रूस के रक्षा मंत्रालय का सोच्ची से लटाकिया जा रहा विमान TU-154 काले सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई है।'

उन्होंने पीड़ित परिवारों और रूस के लोगों के समक्ष संवेदना प्रकट की।

रूस का सैन्य विमान TU-154 सोच्चि से उड़ान भरने के कुछ देर बाद रडार से गायब हो गया था। इस विमान में चालक दल के आठ सदस्यों के अलावा नौ पत्रकार, रेड आर्मी कॉयर के संगीतकार भी थे।

रूस के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को ये पुष्टि करते हुए कहा कि TU-154 विमान का मलबा काले सागर से बरामद किया गया है। मंत्रालय के मुताबिक, इस दुर्घटना में किसी के भी जीवित बचने का कोई संकेत नहीं है।