logo-image

सर्जिकल स्ट्राइक के विरोध में पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब

भारतीय सेना की गोलीबारी को लेकर पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावले को गुरुवार को तलब किया।

Updated on: 29 Sep 2016, 11:56 PM

नई दिल्ली:

भारतीय सेना की गोलीबारी को लेकर पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावले को गुरुवार को तलब किया। सूत्रों के मुताबिक, विदेश सचिव एजाज चौधरी ने बंबावले को विरोध पत्र सौंपा। गौरतलब है कि भारत ने गुरुवार को कहा कि उसकी सेना ने सीमा पार कर पाकिस्तानी सरजमीं पर आतंकवादियों पर सर्जिकल स्ट्राइक किया।

विदेश कार्यालय ने इससे पहले एक बयान में भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा कथित तौर पर बिना उकसावे की गोलीबारी कर संघर्ष विराम के उल्लंघन की कड़ी निंदा की।