logo-image

14.5 लाख करोड़ पुराने नोट बने कागज की रद्दी-रिपोर्ट

एक रिसर्च का दावा है कि बाजार में केवल 1.5 लाख करोड़ नए नोट ही आये है।

Updated on: 27 Nov 2016, 08:10 PM

highlights

  • 14.5 लाख करोड़ पुराने नोट बने रद्दी पेपर 
  • आरबीआई जल्द करें नए नोटों की छपाई

नई दिल्ली:

नोटबंदी के फैसले के 19 दिन बाद भी देशभर की बैंको और एटीएम के बाहर लगी लाइनों को लेकर केंद्र सरकार चिंता जता रही है। लेकिन एक रिसर्च का दावा है कि बाजार में केवल 1.5 लाख करोड़ नए नोट ही आये है। 

क्रेडिट सुइस रिसर्च रिपोर्ट की 25 नंवबर को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार नोटबंदी के ऐलान ने करीब 2203 करोड़ यानि 14.5 लाख करोड़ नोटों को रद्दी बना दिया। ये रद्दी 500 और 1000 के पुराने नोट है। रिपोर्ट ने बताया है कि नई कंरसी के केवल 1.5 लाख नोट ही प्रयोग में आये है। ऐसे में बाजार के लेनदेन को सामान्य लाने के लिए आरबीआई को अब जल्द से जल्द से नए नोटों को मुहैया कराना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें: नोटबंदी के बाद पहली बार बोले उर्जित पटेल, नहीं है कैश की कमी

गौरतलब है कि 1.5 लाख करोड़  नए नोटों के अलावा 2.2 लाख करोड़ रूपये की करेंसी बाजार में चल रही है। ये करेंसी 10,20,50 और 100 रूपये पुराने नोट है।