logo-image

सुनिये, आत्महत्या करने वाले पूर्व सैनिक रामकिशन की आख़िरी बातचीत

मैं उसूलों का आदमी हूं, देश के लिए जिया हूं। देश के साथ अन्याय हुआ है।

Updated on: 02 Nov 2016, 07:59 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली में वन रैंक-वन पेंशन की मांग को लेकर एक पूर्व सैनिक के कथित तौर पर आत्महत्या का मामला सामने आया है। परिजनों के मुताबिक मंगलवार दोपहर रामकिशन अपने साथियों के साथ अपनी मांगों को लेकर रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर से मिलने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही रामकिशन ने सल्फास की गोली खा ली।

अपको एक ऑडियो क्लिप सुनाते हैं जिसमें पूर्व सैनिक रामकिशन ने अपने बेटे से बात कर ये जानकारी दी कि उसने सल्फास की गोली खा ली है। ये दरअसल रामकिशन ग्रेवाल और उनके बेटे के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत का अंश है।

इस बातचीत में रामकिशन ने कहा, 'मैने सल्फास की गोली खा ली है। मैं उसूलों का आदमी हूं, देश के लिए जिया हूं। देश के साथ अन्याय हुआ है।'

ये भी पढ़ें- दिल्लीः ओआरओपी से नाराज पूर्व सैनिक ने की खुदकुशी

मृतक पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल वन रैंक-वन पेंशन मुद्दे पर केंद्र सरकार के फैसले से नाराज था। इसी वजह से ग्रेवाल और उनके कुछ साथी मंगलवार से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे।