logo-image

माल्या के खिलाफ सीबीआई को मिला गैर जमानती वारंट, लिकर किंग को वापस लाने की मुहिम शुरू

सीबीआई ने कहा कि उसने माल्या के खिलाफ मुंबई की अदालत से गैर जमानती वारंट हासिल कर लिया है।

Updated on: 21 Nov 2016, 06:44 PM

highlights

  • शराब कारोबारी विजय माल्या की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं
  • सीबीआई को माल्या के खिलाफ गैर जमानती वारंट मिल गया है

New Delhi:

शराब कारोबारी विजय माल्या की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। सीबीआई ने कहा कि उसने माल्या के खिलाफ मुंबई की अदालत से गैर जमानती वारंट हासिल कर लिया है। सीबीआई ने कहा कि वह माल्या के प्रत्यर्पण के लिए जल्द ही ब्रिटेन से संपर्क करेंगे।

इससे पहले मुंबई की पीएमएलए (Prevention of Money Laundring Act) कोर्ट शराब कारोबारी विजय माल्या को 'भगोड़ा' घोषित कर चुकी है। कोर्ट ने ईडी को निर्देश दिया है कि वो माल्या की सभी घरेलू संपत्ति और शेयर को जब्त कर ले। 

विजय माल्या के पास करीब 18 बैंकों के करीब 9 हजार करोड़ रुपये का बकाया है। इससे पहले बंबई हाईकोर्ट माल्या को भगोड़ा घोषि‍त कर चुका है। सुप्रीम कोर्ट माल्या को हलफनामा दायर कर देश-विदेश में जमा की गई सारी संपत्ति की जानकारी देने को कहा था।