logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

एक लाख सैनिकों को अब भी नहीं मिल रहा OROP का फायदा: मनोहर पर्रिकर

रक्षा मंत्री का ये बयान तब आया है जब हरियाणा के पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल की खुदकुशी का मामला गर्माया हुआ है और सियासत चरम पर है।

Updated on: 03 Nov 2016, 03:14 PM

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर दौरे पर पहुंचे रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि अब भी करीब एक लाख सैनिकों को OROP का फायदा नहीं मिल रहा है। कुछ तकनीकि खामियां हैं और सरकार जल्द ही इसे दूर कर लेगी और तमाम पेपरवर्क भी पूरे कर लिए जाएंगे। रक्षा मंत्री का ये बयान तब आया है जब हरियाणा के पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल की खुदकुशी का मामला गर्माया हुआ है और सियासत चरम पर है।

ये भी पढ़ें- राहुल और केजरीवाल की हिरासत पर एकजुट हुआ विपक्ष, बैकफुट पर मोदी सरकार

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कश्मीर के लोगों से शांति की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि कश्मीर के शांति प्रिय लोगों के देश के विकास में भागीदारी निभानी चाहिए। हाल में घाटी के स्कूलों को आग लगाए जाने की घटनाओं पर पर्रिकर ने कहा, 'नौजवानों की शिक्षा बहुत जरूरी है। इसलिए मैं स्कूलों को आग के हवाले करने वालों से अपील करता हूं कि देश के विकास में भागीदार बनें।'

इस दौरे के तहत पर्रिकर को उरी भी जाना है। उरी अटैक और सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बाद पहली बार रक्षा मंत्री उरी सैन्य बेस पर जाएंगे। पर्रिकर के साथ आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग भी मौजूद रहेंगे। रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख पाकिस्तान की तरफ से जारी सीजफायर को लेकर बॉर्डर इलाके में सुरक्षा के हालातों का जायजा भी लेंगे।

ये भी पढ़ें- पूर्व सैनिक रामकिशन के परिवार को केजरीवाल देंगे 1 करोड़ का मुआवजा

रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख नियंत्रण रेखा पर बनी कई चौकियों का निरीक्षण भी करेंगे। इस दौरान वह वरिष्ठ कमांडरों के साथ आर्मी की तैयारियों का जायजा लेंगे। इससे पहले मंगलवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री पर्रिकर ने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बिगड़ते हालात की समीक्षा की थी। इस दौरान एनएसए डोभाल भी मौजूद थे। मंगलवार को ही सीमा पर से जारी गोलीबारी में आठ नागरिक मारे गए थे और 22 लोग घायल हो गए थे। भारतीय सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के दो सैनिक भी मारे गए हैं।