logo-image

नशे मे धुत मुंबई पुलिस के कांस्टेबल का वीडियो वायरल, पुलिस ने विभागीय कार्रवाई शुरु की

मुंबई पुलिस के नशे में धुत कांस्टेबल का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है।

Updated on: 15 Oct 2016, 08:04 AM

मुंबई:

यूं तो पुलिस को जनता का सेवक कहा जाता है। लेकिन मुंबई के गांवदेवी पुलिस स्टेशन में तैनात शराब के नशे में धुत एक पुलिस कांस्टेबल का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में इस कांस्टेबल ने चिंचपोकली रेलवे स्टेशन (पश्चिम) के सामने गुलाबराव गणाचार्य चौक पर जमकर हंगामा करते दिख रहा है। इस उम्रदराज़ कांस्टेबल पर शराब इतनी हावी हो गई थी कि इसने वर्दी में ही पेशाब कर दी। 

शुरुआत में इस वीडियो को फेक बताया जा रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद काफ़ी समय तक तो पुलिस इस पूरे हंगामे पर चुप्पी साधे हुई थी लेकिन फिर पुलिस ने इस वीडियो की पुष्टि कर दी।

इस घटना के बाद पुलिस ने कांस्टेबल का मेडिकल करवाया। पुलिस अब इस कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने में जुट गई है।