logo-image

नए साल पर जब गिरेंगे सोने के दाम, कह उठेंगे आप 'सोना कितना सोना है'!

नए साल पर जब गिरेंगे सोने के दाम, कह उठेंगे आप 'सोना कितना सोना है'!

Updated on: 27 Dec 2016, 02:49 PM

नई दिल्ली:

नए साल पर सोने के दामों में एक हज़ार रुपये तक गिरावट होने की संभावना है। नए साल के मौके पर सोने के दाम 26,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचने की संभावना है। अमेरिका के कॉमेक्स और इंटरनेशनल एक्सचेंज पर ट्रेडर्स ने नए साल की शुरूआत में गोल्ड के कम दाम और ऊंचे एनर्जी प्राइसेज़ पर दाव लगाया है।

ध्यान देने की बात यह है कि भारत सोना और क्रूड ऑयल दोनों का बड़े पैमाने पर आयात करता है। इसका असर कंरट अकाउंट बैलेंस और रुपये पर पड़ता है। कॉमेक्स पर फरवरी में खत्म हो रहे ऑप्शंस से ऐसे संकेत मिल रहे है कि गोल्ड 1,100 डॉलर प्रति औंस के नीचे चला जाएगा। ऑप्शंस का प्राइस 8.10 डॉलर चल रहा है, जो नवंबर में ट्रंप के प्रेसिडेंट चुने जाने पर 5.8 डॉलर के एवरेज प्राइस से काफी ज्यादा है।

उस वक्त मजबूत डॉलर के कयास लगाए गए क्योंकि नए राष्ट्रपति ने इंफ्रास्ट्रक्चर और मैन्युफैक्चरिंग पर खर्च बढ़ाने का वादा किया था। ट्रंप के जीतने के बाद से गोल्ड के ऑप्शंस प्राइस 30 डॉलर के अपने एवरेज प्राइस से नीचे चले गए और शुक्रवार को ये केवल 3.6 डॉलर रह गए। ऑप्शन के दाम नीचे आ रहे हैं। इससे संकेत मिलता है कि गोल्ड और सस्ता होगा।

भारत हर साल करीब 800 टन गोल्ड की खपत करता है। अगर सोने के दाम गिरे तो सोने के चाहने वालों के लिए यह खुशखबरी होगी।