logo-image

सत्या नडेला समेत भारतीय मूल के चार सीईओ ने फार्च्यून मैगजीन की लिस्ट में बनाई जगह

फार्च्यून लिस्ट की लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला और मास्टरकार्ड के अजय बंगा सहित दो अन्य लोगों ने अपनी जगह बनाई है।

Updated on: 01 Dec 2016, 12:40 PM

नई दिल्ली:

फार्च्यून पत्रिका की बिजनेस पर्सन ऑफ दि ईयर की सूची में भारतीय मूल के चार सीईओ ने अपनी जगह बनाई है। इस लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला और मास्टरकार्ड के अजय बंगा सहित दो अन्य लोगों ने अपनी जगह बनाई है।

फार्च्यून के इस लिस्ट में फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग पहले स्थान पर हैं। वहीं सत्या नडेला को पांचवे स्थान पर हैं। नडेला के अलावा वाटर हीटर के निर्माता मिलवॉकी स्थित ए.ओ. स्मिथ अजिता राजेन्द्र 34वें स्थान पर, एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक आदित्य पूरी 36वें और बंगा 40वें स्थान पर हैं।

फार्च्यून का कहना है कि बेहतर काम करने वाले इन दिग्गज उद्यमियों की काम करने की शैली उनकी सोच काफी अलग अलग रही है लेकिन एक बात सामान्य रही है और वह है कि संकट के समय उन्होंने अपने अपने क्षेत्र में बेहतर काम किया।

फार्च्यून ने नडेला को लेकर कहा है कि 2014 में नडेला ने माइक्रोसॉफ्ट की कमान संभाली है, तब से कंपनी की स्थिति में तेजी से सुधार देखने को मिला है।