logo-image

विधानसभा चुनाव 2017: समाजवादी पार्टी ने की 9 उम्मीदवारों की घोषणा

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर 9 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है।

Updated on: 03 Oct 2016, 06:10 PM

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर 9 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है।

सपा के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा ' मुकेश श्रीवास्तव को बहराइच से टिकट मिला है तो वहीं अमन मणि महराज गंज के नौतनवा से चुनाव लड़ेंगे।'

आपको बता दे कि अमन मणि अमर मणि के बेटे हैं जो कवयित्री मधुमिता की हत्या के मामले में जेल में है।

शिवपाल यादव ने बताया कि इसके अलावा जलालपुर से सुभाष राय, नकुड (सहारनपुर) से मोहम्मद इरशाद, ओबरा (सोनभद्र) से संजय यादव, उषा वर्मा
को सन्डी (हरदोई) से टिकट मिला है।

इसके अलावा, पार्टी नें के प्रदेश अध्यक्ष ने 14 निर्वाचन क्षेत्रों के उम्मीदवारों को भी बदला है ।जिनमें से कुछ नाम है- पक्षलिका सिंह जिन्हें खैरागढ़ सीट से विनोद कुमार की जगह मिली है तो वहीं चंद्र भूषण सिंह बुंदेला उर्फ ​​गुड्डू राजा को ज्योति लोधी की जगह ललितपुर का सीट मिला है।