logo-image

अगर 'आप' चुनाव जीती तो दलित होगा पंजाब का मुख्यमंत्री: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव जीतती है तो आप किसी दलित को मुख्यमंत्री बनाएग।

Updated on: 11 Dec 2016, 04:01 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव जीतती है तो पार्टी किसी दलित को मुख्यमंत्री बनाएगी।

मुख्यमंत्री ने जालंधर जिले के आदमपुर में शनिवार को एक रैली को संबोधित करते हुए कहा,'प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद अगर ‘आप’ की सरकार बनती है तो उपमुख्यमंत्री की जिस कुर्सी पर अभी सुखबीर सिंह बादल बैठे हैं, उस पर दलित समाज के व्यक्ति को बैठाया जाएगा।'

और पढ़ें: केजरीवाल ने कहा, महेश शाह से अपने और बीजेपी के रिश्ते साफ़ करें मोदी

केजरीवाल ने कहा,'अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी जीतती है तो उन प्रवासियों के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी जो बाहर दूसरे देश में रहे हैं और वापस पंजाब आकर बसना चाहते हैं।अरविंद केजरीवाल आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र पंजाब में पार्टी का प्रचार कर रहें हैं।