logo-image

पाक कलाकार माहिरा खान ने कहा, हम आतंक की निंदा करते हैं

पाक कलाकारों पर बैन लगने के बाद माहिरा खान ने अब अपना पक्ष रखा है

Updated on: 08 Oct 2016, 07:15 PM

नई दिल्ली:

उरी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर पाबंदी लगने के बाद हुए विवाद पर अब अभिनेत्री माहिरा खान ने अपनी बात रखी है। उनके हिसाब से वो हर तरह के आतंकी हमले की निंदा करती हैं।

अपने फेसबुक पोस्ट में माहिरा ने लिखा है, 'पिछले पांच साल में मैं अदाकारा के रुप में काम कर रही हूं और मेरा मानना है कि मैंने यहां और बाकी जगह अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता से पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करते हुए और अपने देश के सम्मान को अक्षुण्ण रखने के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ कोशिश की'। 

उन्होंने लिखा है 'एक पाकिस्तानी और दुनिया की नागरिक होने के नाते मैं आतंक के किसी कार्य की सख्त निंदा करती हूं चाहे वह किसी भी सरजमीं पर हो' 

गौरतलब है कि उरी हमले के मद्देनजर भारत में पाक कलाकारों पर ज़बरदस्त बवाल मचा हुआ है। फवाद, माहिरा और अन्य पाकिस्तानी कलाकारों को मनसे ने निशाना बनाया था और उन्हें 48 घंटों के अंदर भारत छोडने या जबरन निकाले जाने का अल्टीमेटम दिया था। इस बयान के बाद कई बॉलीवुड कलाकारों ने पाकिस्तानी कलाकारों के बैन का समर्थन किया है।