logo-image

राहुल के 'दलाली' बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा 'भारतीय राजनीति में हल्केपन का उदाहरण'

राहुल गांधी के “दलाली” बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी ने कहा है राहुल गांधी का बयान भारतीय राजनीति में हल्केपन का एक नया उदाहरण है। साथ ही यह भी कहा कि “खून की दलाली” का वही हश्र होगा जो “मौत का सौदागर” का हुआ था।

Updated on: 06 Oct 2016, 11:33 PM

नई दिल्ली:

राहुल गांधी के “दलाली” बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी ने कहा है राहुल गांधी का बयान भारतीय राजनीति में हल्केपन का एक नया उदाहरण है। साथ ही यह भी कहा कि “खून की दलाली” का वही हश्र होगा जो “मौत का सौदागर” का हुआ था। 

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी में राजनीतिक परिपक्वता की कमी है ये सब जानते थे लेकिन कितनी अपरिपक्वाता है इसका उदाहरण भी मिल गया है।

पात्रा ने राहुल गाधी की “खून की दलाली” जैसा मुहावरा और 2007 के गुजरात विधानसभा चुनाव में सोनिया गांधी के “मौत का सौदागर” वाले बयान की तुलना की है। पात्रा ने कहा कि कांग्रेस का वही हश्र होगा जो गुजरात में हुआ।

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री की हर तरफ हो रही तारीफ के कारण राहुल गांधी बौखला गए हैं।

ये भी पढ़े: सर्जिकल स्ट्राइक: राहुल गांधी ने पीएम पर किया हमला, कहा- 'जवानों के खून की दलाली कर रहे हैं मोदी'

शर्मा ने कहा, “ये बहुत ही शर्मनाक है। इस तरह के बयान मानसिक दिवालियेपन का परिचय देते हैं। सर्जिकल स्ट्राइक पर सेना और प्रधानमंत्री को हर तरफ से तारीफ मिल रही है, और

राहुल इसे पचा नहीं पा रहे हैं और बौखला गए हैं।”

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, “राहुल का बयान भारतीय राजनीति में गिरते स्तर को दिखाता है। उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ निंदनीय है, बल्कि गैरजिम्मेदाराना भी है। राहुल ने अपनी ही पार्टी का सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया है।”

श्रीकांत शर्मा ने कहा कि “दलाली” कांग्रेस की परंपरा रही है।

जानकारी हो कि हाल ही भारत ने पीओके में आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल सट्राइक की थी। उसके बाद से विपक्ष लगातार इसके सबूत मांग रहा है।