logo-image

शिवपाल ने भतीजे अखिलेश की दी नसीहत, कहा पिता का सम्मान करें

शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव से कहा है कि उन्हें अपने पिता का सम्मान करना चाहिए

Updated on: 26 Oct 2016, 07:45 PM

नई दिल्ली:

यूपी के सबसे बड़े सियासी परिवार में शह और मात का खेल जारी है। समजावादी पार्टी में विवाद के बीच सीएम अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने कहा है कि  अखिलेश यादव को किसी के भी बहकावे में नहीं आना चाहिए और अगर उन्हें सीएम रथ यात्रा में बुलाएंगे तो समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते उसमें जरूर शामिल होंगे।

इतना ही नहीं भतीजे अखिलेश को चाचा शिवपाल ने ये भी सलाह दी की सीएम को नेताजी यानि की मुलायम सिंह यादव को खुश रखना चाहिए और उन्हें हर बात की जानकारी देनी चाहिए।

शिवपाल सिंह यादव ने मुलायम सिंह और अखिलेश यादव के बिगड़ते रिश्तों पर कहा कि अखिलेश को सीएम खुद नेताजी ने बनाया है और कोई भी पिता अपने बेटे की तरक्की से नहीं जलते हैं।

चुनाव में शिवपाल यादव ने सभी धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को भी एक करने का ऐलान किया है।  पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पद, और मंत्रियों की बर्खास्तगी को लेकर दोनों चाचा-भतीजे दोनों खेमे के लोग आमने सामने हैं।